4 साल की बच्ची की किडनैप कर हत्या:लाश सिरसा नहर में फेंकी, युवक बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखा; अंतिम संस्कार से इनकार

हरियाणा के सिरसा में 4 साल की बच्ची की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई। बच्ची का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर माइनर में पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही डबवाली SP निकिता खट्‌टर पुलिसबल के साथ गांव में पहुंचीं। फिलहाल परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची मंगलवार शाम को रामपुरा बिश्नोईयां गांव से लापता हुई थी। पड़ोस में अपनी बहन के यहां आया युवक बच्ची को चीज दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था। वह गांव के बाहर CCTV कैमरे में कैद हुआ। घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को शिकायत दी थी। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बच्ची के परिजनों ने आरोपी युवक संजय सहित पड़ोसी प्रेम कुमार और राजेश कुमार के पूरे परिवार पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब तब इन सभी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं कराएंगे। बच्ची का शव मिलने के बाद की तस्वीरें... अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला... भांजे को बाइक देकर बच्ची को लेने भेजा मोरीवाला गांव का संजय मंगलवार को रामपुर बिश्नोईयां गांव में शादीशुदा अपनी बहन कविता और कैलाश के पास आया था। शाम को वह गांव के बस अड्‌डे पर मौजूद था। शाम साढ़े 4 से 5 बजे के बीच नूर अपने घर के बाहर खेल रही थी। संजय ने अपने 14 वर्षीय भांजे से कहा कि नूर घर के बाहर खेल रही है, उसे बाइक पर ले आ, उसे चीज दिला देंगे। इसके बाद किशोर नूर को बाइक पर आगे बैठाकर बस अड्‌डे पर ले आया। संजय तीनों को बाइक पर बैठाकर गांव से बाहर चला गया। भांजे को उतारकर बच्ची को ले गया पुलिस के मुताबिक, कुछ दूरी पर जाकर संजय ने अपने भांजे को उतार दिया और कहा कि मैं अभी कुछ देर में वापस आता हूं। इसके बाद वह नूर को लेकर झूठीखेड़ा गांव की ओर चला गया। शाम को नूर की दादी ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। परिवार ने पड़ोसी किशोर से भी उसके बारे में पूछा, लेकिन तब उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। भांजे ने पुलिस को पूरी घटना बताई पुलिस ने गांव में CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें पड़ोसी किशोर अपने मामा के साथ बाइक पर नूर को लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने किशोर से पूछताछ कि तो उसने बताया कि मामा उसे गांव से बाहर छोड़कर नूर को लेकर चला गया था। इसके बाद उसे कुछ नहीं पता। डर की वजह से बाग में छिपा युवक डबवाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह नूर का शव गांव से बाहर छोटी माइनर में पड़ा मिला। नूर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। संजय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह नूर को ले जाने के बाद अपने गांव मोरीवाला चला गया था। डर के कारण वह खेतों में बाग में छिप गया। उससे पूछताछ की जा रही है। इकलौती बेटी थी नूर नूर मां-बाप की इकलौती बच्ची थी। अभी उसने स्कूल जाना शुरू नहीं किया था। उसके दीपक मजदूरी करते हैं। दीपक की 6 साल पहले पूजा के साथ शादी हुई थी। दीपक का एक भाई है। घर में नूर के दादा और दादी भी हैं। परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करते हैं।