सिरसा नशामुक्ति केंद्र मौत में नया मोड़, हत्या का आरोप:परिजनों ने एसपी को सौंपी शिकायत, केस दर्ज, चोटों के मिले थे निशान
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
सिरसा के नशा मुक्ति केंद्र में पंजाब के युवक ही दो माह पहले हुई मौत मामले में अब नया मोड़ आया है। मृतक की पत्नी ने सिरसा के नशा मुक्ति केंद्र पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस बारे में पंजाब के मानसा की रहने वाली महिला ने सिरसा एसपी को शिकायत दी है। दो माह पहले भी एसपी को शिकायत दी थी, जिस पर कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी थी। ऐसे में एसपी से दोबारा मिली। अब इस मामले में पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक अमनदीप के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में बताया कि उसका पति शराब पीता था और उसे शराब छुड़वाने को नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करवा दिया। 9 सितंबर को उसकी लाश केंद्र से आई और बताया कि हर्ट अटैक आ गया। उन्होंने शक नहीं किया और अंतिम संस्कार कर दिया। किसी ने उसकी बॉडी की फोटो खींच ली, जिसमें मारपीट चोट के निशान मिले। जब केंद्र संचालक से कारण पूछा व सीसीटीवी चेक कराने को कहा तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। पुलिस से मांग की है कि उसके खिलाफ कार्रवाई न्याय किया जाए। सिलसिलेवार जानिएं पूरा मामला पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के मानसा जिले के गांव माखा निवासी गुरमीत कौर ने बताया कि उसकी शादी जसवीर सिंह से 13 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। जिनमें दो लड़कियां व एक लड़का, जो दिव्यांग है। उसका पति जसवीर सिंह सात साल पहले नशे की गिरफ्त में आ गया था। उसके पति जसवीर को 12 सितंबर को बलदीप सिंह सिरसा के बराईट फ्यूचर नशा मुक्ति केंद्र में ले आया था। साथ ही उसका नशा छुड़वाने की 2 हजार रुपए फीस ऑनलाइन की थी। उसके पति जसवीर बिना कुछ उनके साथ केंद्र में चले गए, ताकि नशा छोड़ सके। 17 सितंबर को सुबह 9 बजे बराईट फ्यूचर नशा मुक्ति केंद्र से एंबुलेंस में उसके पति की लाश आई। जब उसने केंद्र वालों से पूछा कि इनकी मृत्यु कैसे हुई तो उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक आया है। तब वह और उसके घरवाले गहरे सदमें थे। उसके पति की डेडबॉडी की पड़ोसियों ने फोटो खींच ली, क्योंकि शरीर पर काफी मारपीट के निशान थे। अंतिम संस्कार के बाद उसे अपने पति जसवीर के शरीर पर चोटों के निशान दिखाए। इससे शक हो गया कि जसबीर की मृत्यु हार्ट अटैक से नहीं, जबकि मारपीट की वजह से हुई है। जिसकी फोटो उनके पास है। 22 सितंबर को जसवीर की मौत मामले में ग्राम पंचायत ने नशा मुक्ति केंद्र में जानकारी लेने गए तो केंद्र स्टाफ न तो सही से बात की और न ही जसवीर का कोई सामान वापिस किया। पंचायत ने केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद 24 सितंबर को सिरसा एसपी को शिकायत सौंपी, जिस पर ट्रैफिक डीएसपी को जांच सौंपी गई। शिकायतकर्ता गुरमीत कौर का आरोप है कि उसका पति जसवीर 12 से 17 सितंबर तक ब्राईट नशा मुक्ति केन्द्र सिरसा में रहा है, जो उसके पति की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई, बल्कि नशा मुक्ति केन्द्र में मारपीट करके हत्या की गई है। जांच में क्या पाया पुलिस ने पुलिस की ओर से अब तक की जांच से मृतक जसवीर की नशा मुक्ति केन्द्र में मारपीट से हत्या करने के बारे में कोई साक्ष्य फाइल पर नहीं आया है। मगर ब्राईट नशा मुक्ति केन्द्र सिरसा के संचालक मानसा (पंजाब) निवासी अमनदीप सिंह ने नशा मुक्ति केन्द्र के वर्किंग में ना होते हुए अपने दोस्त के कहने पर मृतक जसवीर को अपने नशा मुक्ति केन्द्र में बिना किसी ऑथोराईजड डॉक्टर की देख-रेख एवं बिना किसी रिकॉर्ड के रखना पाया गया है। इस बारे में ब्राईट नशा मुक्ति केन्द्र सिरसा के संचालक अमनदीप के खिलाफ नियमानुसार अभियोग अंकित करके अनुसंधान किए जाने की आवश्यकता है। अतः इस सम्बन्ध में प्रबन्धक थाना सिविल लाईन सिरसा को निर्देशित किये जाने बारे अनुरोध है।



