सिरसा में लेडी टीचर ने जहर निगला, मौत:चंडीगढ़ और गुरुग्राम में पोस्टेड रही, सरकारी नौकरी न लगने से परेशान थी
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
हरियाणा के सिरसा में युवती ने सुसाइड कर लिया। महिला चंडीगढ़ और गुरुग्राम में गेस्ट टीचर रही है। कई दिनों से वह अपने घर पर ही थी। घर पर ही उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक वह सरकारी नौकरी न लगने की वजह से परेशान थी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर उन्हें सौंप दिया। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला... जांच अधिकारी बोली- पिता ने मानसिक परेशानी बताई रानियां थाना की जांच अधिकारी पूनम चंद के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने युवती के पिता रामस्वरूप के बयान पर कार्रवाई की है। परिजनों का कहना है कि पर्सना मानसिक रूप से परेशान थी। शनिवार शाम को उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। ऐसे में उसकी मौत हो गई। सोमवार को मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।



