हरियाणा के रिटायर्ड IPS ने अभय चौटाला से माफी मांगी:पॉडकास्ट में कहा था- पुलिस चौकी में 39 छित्तर मारे; नोटिस के बाद माफीनामा भेजा
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
हरियाणा के रिटायर्ड IPS अफसर आरएस यादव ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को लिखित माफीनामा भेजा है। हाल में एक पॉडकास्ट के दौरान यादव ने आरोप लगाया था कि चौटाला सरकार के दौरान अभय चौटाला ने पुलिस चौकी में उन्हें 39 छित्तर (जूते-चप्पल से पीटना) मारे थे। इसके बाद अभय चौटाला ने आरएस यादव समेत कुछ लोगों को 100 करोड़ रुपए की मानहानि का लीगल नोटिस भेजा था। अब आरएस यादव ने लेटर भेजकर कहा कि मैंने 24 नवंबर को एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में अजय और अभय सिंह चौटाला के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं। मेरे शब्दों से उनकी भावनाओं को जो ठेस पहुंची है, उसके लिए मैं हृदय से क्षमा चाहता हूं। अभय चौटाला को भेजे गए माफीनामे की कॉपी... आरएस यादव पर अभय चौटाला की 2 बातें... अब जानिए आरएस यादव ने अभय चौटाला पर क्या कहा था... नारनौल के रहने वाले हैं आरएस यादव राम सिंह यादव गुजरात कैडर के 1988 बैच के रिटायर्ड IPS अफसर हैं। उनकी पत्नी अनुपमा यादव ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रही हैं। आरएस यादव का जन्म 18 फरवरी 1962 को नारनौल के शोभापुर गांव में हुआ था। उनके पिता टीचर और दादा किसान थे। वे शुरू से ही पढ़ाई में होनहार थे। यादव ने पांचवीं से आठवीं तक की शिक्षा गांव में और दसवीं तक की शिक्षा नारनौल से प्राप्त की। उन्होंने नारनौल राजकीय कॉलेज से बीकॉम और जयपुर यूनिवर्सिटी से एमकॉम किया। पहले वे जीआईसी में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे और उनकी पोस्टिंग दिल्ली में हुई। वहां पर उन्होंने UPSC की तैयारी की और 1988 में UPSC एग्जाम क्लियर कर IPS अफसर बने।



