दिग्विजय चौटाला बोले- हमारी सिक्योरिटी पर SP-SHO फंसे:कहा-DGP पल्ला छुड़ाकर बैठे, हमला हुआ तो कौन मरेगा, SP बोलीं- हमारे हाथ में कुछ नहीं

हरियाणा में सिक्योरिटी वापस होने के बाद जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने एक बार फिर DGP ओपी सिंह पर निशाना साधा है। सिरसा में मीडिया से बातचीत में दिग्विजय ने कहा कि DGP ने अपना पल्ला छुड़वाकर जिले की SP और थाना प्रभारी के गले में फांस डाल दी है। उन्होंने आगे कहा- "उस तुगलकी फरमान में साफ लिखा है कि अब इनकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी SP और SHO की होगी। अगर किसी को कुछ हो जाए या हमला हो जाए तो मारा कौन जाएगा? अगर किसी पर गाज गिरेगी तो इनका ही नंबर आएगा। हमारी लेडी SP (निकिता खट्‌टर) ठीक हैं। मेरी उनसे बात हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे हाथ में कुछ नहीं है। जब हमें DGP ऑर्डर करेंगे, वो फैसला लेना पड़ेगा। अगर जरूरत पड़ी तो सिक्योरिटी उपलब्ध करवा देंगे।" SP बोलीं- जरूरत को देख दे दी जाएगी सिक्योरिटी डबवाली की SP निकिता खट्‌टर ने कहा कि दिग्विजय चौटाला का फोन आया था। उनसे धमकी मिलने वाले मामले और सिक्योरिटी को लेकर बात हुई थी। अभी धमकी मिलने वाले मामले में कोई अपडेट नहीं है। हमने ही एक सिक्योरिटी पर्सन दिया हुआ था। अब वो वापस ले लिया है। अगर जरूरत पड़ी तो उसे देखते हुए दोबारा सिक्योरिटी दे दी जाएगी। DGP ने कहा था- फुकरे शादियों में शो-ऑफ करते हैं 2 दिन पहले DGP ओपी सिंह ने VIP सिक्योरिटी को लेकर लेटर जारी कर कहा था कि मॉल-सिनेमा, शादी-मय्यत में कुछ फुकरे लोग पुलिस सुरक्षा का शो-ऑफ करते दिखते हैं। ऐसे तिकड़‌मियों को ब्लैकलिस्ट कर दें। फोर्स में वैसे ही वैकेंसी रहती है। इन्हें बेकार के काम में लगाने का क्या मतलब है? प्रदेश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपराधियों को आश्रय देते हैं, आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं और फिर जान का खतरा होने का रोना रोते हैं। ऐस लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करें। JJP नेताओं की सिक्योरिटी वापस ले चुके पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और DGP ओपी सिंह के बीच चल रहे थार विवाद के बाद 10 दिसंबर को हरियाणा पुलिस ने दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला, जीजा देवेंद्र कादियान और दुष्यंत चौटाला के ससुर पूर्व ADGP परमजीत सिंह अहलावत की सिक्योरिटी वापस ले ली थी। वहीं, जींद रैली में "जेजेपी आएगी" गाना गाने वाले हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया और युवा JJP नेता विनेश गुर्जर की भी सुरक्षा हटा ली गई है। राहुल फाजिलपुरिया पर कुछ महीने पहले ही गुरुग्राम में बदमाशों ने हमला भी किया था। दरअसल, 7 दिसंबर को जींद रैली में दुष्यंत चौटाला ने DGP पर बयानबाजी की थी। दुष्यंत ने DGP के उस बयान की निंदा की थी जिसमें कहा गया था कि थार और बुलेट चलाने वालों का दिमाग घुमा हुआ होता है। इतना ही नहीं दुष्यंत ने DGP को चिढ़ाते हुए थार से जींद रैली में एंट्री ली थी और महिला से थार चलवाई। इस थार को हिसार की सुदेश सिवाच ने चलाया था। ------------------------------ ये खबर भी पढ़ें :- दुष्यंत के रिश्तेदारों की सिक्योरिटी वापसी, DGP का नया लेटर:फुकरे शोऑफ करते; दिग्विजय बोले-विनाशकाले विपरीत बुद्धि, CM ने कहा- पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हरियाणा में VIP सिक्योरिटी को लेकर चल रही कन्ट्रोवर्सी के बीच पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने एक नया लेटर जारी किया है। जिसमें पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। लेटर में लिखा-’मॉल-सिनेमा, शादी-मय्यत में कुछ फुकरे लोग पुलिस सुरक्षा का शो-ऑफ करते दिखते हैं। ऐसे तिकड़‌मियों को ब्लैकलिस्ट कर दें। पढ़ें पूरी खबर...