हरियाणा पुलिसकर्मचारियों ने डॉक्टर को डरा रुपए ऐंठे;VIDEO:सिरसा में भाई यूनियन प्रधान, पता चलने पर पड़ोसी को वापस किए; एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
हरियाणा के सिरसा में एक डॉक्टर से एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई का डर दिखाकर 10 हजार रुपए ऐंठ लिए। पुलिसकर्मी रजिस्टर हाथ में लेकर क्लिनिक में डिटेल नोट करने के बहाने पहुंचे। कुछ देर तक दुकान में कुछ छानबीन भी की। जब पुलिसकर्मियों को दुकान में CCTV होने का आभास हुआ तो डर गए। खुद को फंसता देख जांच का नाटक कर पूछने लगे- ये कैमरे चल रहे हैं या नहीं। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी क्लिनिक में दवाएं खंगालते दिख रहे हैं। पास में खड़ा डॉक्टर काफी डरा हुआ दिख रहा है। हांलाकि, बाद में पुलिसवालों को डॉक्टर के भाई का आरएमपी यूनियन का प्रधान होने का पता चला तो खुद ही रिश्वत के रुपए वापस देने चले आए। डॉक्टर क्लिनिक पर नहीं मिले तो पड़ोसी दुकानदार को ये रुपए थमा गए। उधर, वीडियो सामने आने के बाद एसपी निकिता खट्टर ने मामले में जांच बैठा दी है। अब सिलसिलेवार जानिए क्या है पूरा मामला... पास के दुकानदार को रुपए दे गए जब पुलिसकर्मियों को डॉक्टर के भाई का आरएमपी यूनियन में प्रधान होने का पता चला तो कुछ देर बाद वे वापस लौट आए। तब तक डॉक्टर क्लिनिक बंद कर घर चले गए थे। पुलिसकर्मी पड़ोस के दुकानदार को 10 हजार रुपए देकर चले गए। एसपी बोली- सारा बाहर का स्टाफ है मामले में एसपी निकिता खट्टर का कहना है कि घटना संज्ञान में आई है। इसका वीडियो भी मिला है। सारे पुलिसकर्मी बाहर के हैं। संबंधित इंचार्ज को जांच के आदेश दिए हैं। उधर, जांच अधिकारी डीएसपी संदीप धनखड़ का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। उसमें पैसों का लेन-देन का पता नहीं चल पा रहा है। मामले में जांच की जा रही है।



