पेंचक सिल्ट खिलाड़ी नाविका शर्मा ने अस्मिता खेलो इंडिया महिला लीग में पाया पहला स्थान

नाहन, 27 नवंबर (हि.स.)। नाहन की पेंचक सिल्ट खिलाड़ी नाविका शर्मा ने अस्मिता खेलो इंडिया महिला लीग हिमाचल प्रदेश में अपने आयु व भार वर्ग में भाग लेते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। गोल्ड मेडल जीत कर आने की खुशी में नाहन में नाविका शर्मा का स्वागत किया गया व बच्चों ने नाविका शर्मा व अकादमी की इस उपलब्धि पर तालियां बजाई।

मार्शल आर्ट्स कोच जावेद उल्फ़त ने कहा कि खिलाड़ी की कड़ी मेहनत और लगन के साथ साथ खिलाड़ी के परिवार का सहयोग भी बहुत महत्वपूर्ण है और नाविका शर्मा के परिवारजन भी इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

पेंचक सिलात एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा अस्मिता खेलो इंडिया महिला लीग का आयोजन 23 नवंबर को पड्डल ग्राउंड हॉल मंडी में हुआ। यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया द्वारा हर वर्ष करवाई जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर