नांडेड़ में दरबार साहिब के कार्यक्रम के लिए दो हजार छात्रों ने किया श्रमदान
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मुंबई, 13 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के नांदेड़ में श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी की 350वीं शहादत की सालगिरह के मौके पर 24 और 25 जनवरी को होने वाले धार्मिक कार्यक्रम के लिए मंगलवार को करीब दो हजार छात्रों ने रास्तों की साफ सफाई के श्रमदान किया। मौके पर नांदेड़ जिले के जिलाधिकारी राहुल कार्डिले खुद मौजूद थे।
नांदेड़ जिले के जिलाधिकारी राहुल कार्डिले ने बताया कि 24 और 25 जनवरी को श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी की 350वीं शहादत की सालगिरह के मौके पर नांदेड़ में स्थित मोदी मैदान में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान ज़मीन पर गुरुद्वारा (दरबार साहिब) की एक कॉपी होगी, इसलिए भक्तों को बिना चप्पल या जूते पहने नंगे पैर अंदर जाना होगा। इसलिए आज श्रमदान गतिविधि शुरू की गई ताकि यह पक्का किया जा सके कि भक्तों को चलने में कोई दिक्कत न हो। इस कार्यक्रम में नांदेड़ जिले के 1,500 स्टूडेंट्स, एकेडमी के 500 स्टूडेंट्स, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों के साथ-साथ अलग-अलग सरकारी डिपार्टमेंट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस श्रमदान में हिस्सा लिया। श्रमदान के ज़रिए ज़मीन से कंकड़-पत्थर हटाकर इलाके की सफ़ाई की गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के स्पेशल ड्यूटी ऑफि़सर रामेश्वर नाइक, रीजनल धार्मिक जागृति समिति के प्रमुख महेंद्रजी रायचुरा, जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर अमोल इंगले, तहसीलदार आनंद देउलगांवकर, शिक्षा अधिकारी माधव सालगर, रेडक्रॉस के हर्षद शाह, मनपा के एडिशनल कमिश्नर नीलेश सुनकेवार, डिप्टी शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पांचगे वगैरह मौजूद थे। नांदेड़ में सिख धर्म की अहम जगह होने की वजह से इस शहीदी समागम प्रोग्राम का बहुत खास महत्व है। इस प्रोग्राम में अलग-अलग धर्मों और समुदायों के भक्त हिस्सा लेंगे। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर राहुल कर्डिले ने सभी से नांदेड़ में बड़ी संख्या में इस इवेंट में शामिल होने की अपील की।
____________
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



