नारायणगढ़ के बुदारुई सहकारी समिति चुनाव में तृणमूल की हुई जीत
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
पश्चिम मेदिनीपुर, 12 दिसम्बर (हि. स.)। नारायणगढ़ ब्लॉक के कुशबासन ग्राम पंचायत अंतर्गत बुदारुई सहकारी कृषि विकास समिति के चुनाव परिणाम घोषित होते ही तृणमूल कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने सभी सीटों पर जीत दर्ज कर बड़ा परचम लहराया। समिति की कुल नौ सीटों पर हुए मुकाबले में तृणमूल समर्थित प्रत्याशियों ने एकतरफा जीत हासिल की, जबकि विपक्ष एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुआ।
शुक्रवार को मतदान संपन्न होने के बाद शाम को हुई गणना में स्पष्ट हो गया कि समिति के नौ सीटों पर तृणमूल समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए हैं। परिणाम घोषित होते ही क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया। विजयी उम्मीदवार और तृणमूल समर्थक हरे अबीर लगाकर जीत का जश्न मनाते दिखाई दिए।
जीत के बाद तृणमूल समर्थकों ने क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला। उनका कहना था कि सहकारी समिति के सदस्यों ने राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं और नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए तृणमूल समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन दिया है। समर्थकों ने इसे “मां–माटी–मानुष की जीत” बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



