नारायणगढ़ के टाकला काली मंदिर में चोरी, लाखों के आभूषण गायब

नारायणगढ़ काली मंदिर में गहना चोरीप्राचीनकाली मां के मंदिर के गहने चोरी

मेदिनीपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ ब्लॉक के खुरशी क्षेत्र स्थित प्राचीन टाकला काली मंदिर में बुधवार देर रात दुष्कर्मियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना से पूरे इलाके में भारी सनसनी फैल गई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चोरों ने मंदिर का लोहे का ताला तोड़कर काली माता की प्रतिमा से चांदी का मुकुट, सोने के हार, चूड़ियां, टिकली सहित लगभग चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए। इसके साथ ही मंदिर की प्रणामी (दान) पेटी भी गायब कर दी गई।

गुरुवार तड़के जब स्थानीय लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मुख्य ताले को टूटा पाया। अंदर पहुंचते ही स्थिति स्पष्ट हो गई—माता की प्रतिमा से सभी आभूषण गायब थे और दान पेटी भी नहीं थी। देखते ही देखते घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई और मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से यह मंदिर उनकी आस्था और पहचान का केंद्र रहा है, ऐसे में इतनी बड़ी चोरी ने लोगों को गहरा आघात पहुंचाया है। स्थानीय निवासियों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की कमी को इस घटना का मुख्य कारण बताया है।

सूचना मिलने पर नारायणगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मंदिर परिसर तथा आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पास के कई घरों के कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोरी किसी संगठित आपराधिक गिरोह ने की है या नहीं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, तकनीकी साधनों की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। वहीं ग्रामीणों को उम्मीद है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जल्द ही चोरी हुए आभूषण बरामद होंगे और आरोपी गिरफ्त में आएंगे। फिलहाल आसपास के इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता