शिवसेना यूबीटी-मनसे और कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

मुंबई, 25 दिसंबर (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच गठबंधन का ऐलान होने के बाद दोनों दलों में नाराजगी बढ़ गई है। इससे सैकड़ों नाराज कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नासिक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। नासिक में मंत्री गिरीश महाजन ने इन कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया।

मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की वजह से विकास कार्य तेजी से हो रहा है। इसी वजह से अन्य पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में भले ही नए लोग जुड़ रहे हैं, लेकिन पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही नए कार्यकर्ताओं को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने बुधवार को संयुक्त पत्रकार वार्ता में शिवसेना यूबीटी और मनसे के बीच गठबंधन की घोषणा की थी। इसके बाद आज मनसे के प्रदेश महासचिव दिनकर पाटिल ने अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित भाजपा में शामिल हो गए।

दिनकर पाटिल ने कहा कि इससे पहले वे शिवसेना यूबीटी के साथ लड़ते रहे थे, अब किस मुंह से शिवसेना यूबीटी के साथ मिलकर काम करेंगे। इसी तरह नासिक जिले के शिवसेना यूबीटी के स्थानीय नेता और पूर्व महापौर दिवाकर पांडे, यतीन वाध और संजय चव्हाण ने शिवसेना यूबीटी के सभी पदों से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। दिवाकर पांडे ने कहा कि वे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब के समय ही पार्टी में निष्ठावान बन कर काम कर रहे थे, लेकिन अब उनकी नहीं सुनी जा रही है। इसलिए वे आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं। नासिक जिले में कांग्रेस पार्टी के नेता शाहू खैरे भी आज भाजपा में शामिल हो गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव