नासिक में णमोकार तीर्थ के विकास को 36.35 करोड़ रुपये की विकास योजना को मंजूरी

मुंबई, 23 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नासिक जिले के मालसाणे (तहसील चांदवड) में स्थित जैन धर्मियों के णमोकार तीर्थ के विकास के लिए 36 करोड़ 35 लाख रुपये की विकास योजना को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य इस प्रकार पूर्ण किए जाएं कि श्रद्धालुओं को यहां आने पर अध्यात्म के साथ-साथ तीर्थ स्थल पर आने का गहन आत्मिक संतोष प्राप्त हो सके।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मंगलवार को मुंबई के सह्याद्री अतिथिगृह में हुई बैठक में वित्त एवं योजना राज्यमंत्री एडवोकेट आशिष जयस्वाल तथा विधायक राहुल आहेर उपस्थित थे। बैठक में णमोकार तीर्थ क्षेत्र में 6 से 25 फरवरी के दौरान आयोजित किए जाने अंतरराष्ट्रीय पंचकल्याण प्रतिष्ठान महोत्सव के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने यहां विकास कार्य के लिए कुल 36 करोड़ 35 लाख रुपये की विकास योजना को मंजूरी दी है। स्वीकृत राशि में से 24.26 करोड़ रुपये स्थायी स्वरूप के विकास कार्यों पर तथा 12.09 करोड़ महोत्सव आयोजन से संबंधित कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि णमोकार तीर्थ पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। संबंधित शासकीय यंत्रणाएं सभी आवश्यक सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएं। देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे, इसलिए महोत्सव का आयोजन इस प्रकार किया जाए कि प्रत्येक श्रद्धालु को यहां आने का पूर्ण संतोष प्राप्त हो। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी शासकीय यंत्रणाएं आपसी समन्वय से कार्य करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव