जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला
- Neha Gupta
- Dec 11, 2025

जम्मू, 11 दिसंबर । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बहाल है। छोटेे और बड़े वाहनों को आज राजमार्ग के दोनों तरफ से जाने की अनुमति दी गई है।
जानकारी के अनुसार आज छोटे और बड़े दोनों प्रकार के वाहनों को श्रीनगर से जम्मू और जम्मू से श्रीनगर दोनों तरफ से रवाना किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार कट आफ समय के बाद किसी भी वाहन को आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। अधिकारियों ने जाम की स्थिति से बचने के लिए वाहन चालकों को अपनी लाइन में चलने की हिदायत भी दी है।
इसी बीच एसएसजी रोड और मुगल रोड भी वाहनों की आवाजाही के लिए खुले हैं। मुगल रोड पर छोटे वाहनों को मार्ग के दोनों तरफ से जबकि बड़े वाहनों को केवल शोपियां से पुंछ की तरफ रवाना किया जा रहा है।



