राकांपा के दोनों गुटों के विलय पर कोई निर्णय नहीं : अजित पवार

मुंबई, 13 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एपी) और शरदचंद्र पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी)के बीच विलय का अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि दोनों पार्टियों के बीच चर्चा जारी है, सही समय पर निर्णय लिया जाएगा।

अजीत पवार ने पुणे में पत्रकारों को बताया कि राज्य में नगर निगम के चुनाव में कई जगह दोनों राकांपा गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं। दोनों राकांपा ने एक साथ संयुक्त घोषणा पत्र भी जारी किया है। इस संबंध में राकांपा एसपी के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे के साथ चर्चा जारी है। लेकिन अभी तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। अजीत पवार ने कहा कि इसके बाद होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भी दोनों राकांपा एक साथ मिलकर लड़ सकती हैं।

अजीत ने इस मौके पर कहा कि पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम में स्थानीय भाजपा नेताओं ने पहले उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, इसका जवाब देते हुए हमने भी भाजपा पर आरोप लगाया था। इससे मीडिया में भाजपा के साथ अनबन की जो चर्चा हो रही है, वह अर्थहीन है। राकांपा एपी भाजपा गठबंधन के साथ बनी रहेगी। इसके साथ ही राकांपा एपी अपने धर्म निरपेक्ष की छवि को भी कायम रखेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव