भारत-अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल 10 दिसंबर से शुरू करेगा तीन दिवसीय वार्ता
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स)। भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर 10 दिसंबर से तीन दिवसीय वार्ता शुरू करेंगे। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते के लिए इस बातचीत को बेहद अहम माना जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर 10 दिसंबर से वार्ता शुरू होगी। ये बातचीत तीन दिन चलेगी। भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के लिए इस बातचीत को अहम माना जा रहा है, क्योंकि दोनों देश डील के शुरुआती हिस्से को फाइनल करने की कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप-संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रिक स्वित्जर करेंगे। दोनों देशों के बीच प्रस्तावित यह बातचीत 10 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर को समाप्त होगी। यह औपचारिक दौर की वार्ता नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि अगस्त में भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी सीमा शुल्क लगाए जाने के अमेरिकी कदम के बाद व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का ये दल दूसरी बार भारत आ रहा है। इसके पहले 16 सितंबर को एक अमेरिकी दल बातचीत के लिए भारत आया था।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



