नववर्ष के लिए होगा फन रन का आयोजन

चंडीगढ़ | चंडीगढ़ नियोन रन द्वारा दो किलोमीटर का रनिंग इवेंट आयोजित किया जाएगा। जिसे फन रन नाम दिया गया है। ये इवेंट 11 जनवरी को चंडीगढ़ क्लब से शाम 5.00 बजे से आयोजित होगा। नेशनल यूथ डे और लोहड़ी का जश्न भी मनाया जाएगा। इसमें डीजे म्यूजिक के अलावा, हेल्दी लाइफस्टाइल से जुड़ी वर्कशॉप और लाइव ढोल की प्रस्तुति भी विशेष रहेगी। साथ ही प्रतिभागियों के लिए रिफ्रेशमेंट का इंतजाम भी किया जाएगा। प्रतिभागी इस इवेंट से जुड़ने के लिए चंडीगढ़ नियोन रन के सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी ले सकते हैं। इवेंट केवल एंटरटेनमेंट पर्पस से होगा, जिसमें विजेताओं की पोजिशन नहीं रखी जाएगी।