गवर्नर से मिलेगा भाजपा शिष्टमंडल:दोपहर में होगी मुलाकात, प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर समेत मनरेगा में बदलाव के प्रस्ताव पर हो सकती है बात
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मिल रहा है। इस दौरान प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति समेत मनरेगा कानून में फेरबदल पर पंजाब सरकार के प्रस्ताव पर उठ रहे सवालों पर बातचीत हो सकती है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अगुआई में शिष्टमंडल की तरफ से एक ज्ञापन भी गवर्नर को सौंपा जाएगा। बता दें कि मनरेगा पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पिछले कुछ दिनों से आमने सामने हैं। सरकार की तरफ से विशेष सेशन बुलाकर एक प्रस्ताव लाया गया था, इस पर भी भाजपा को अपत्ति है और भाजपा कहते आ रही है कि सरकार जानबूझकर पंजाब का माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है।



