चंडीगढ़ आज से प्री-नर्सरी की 5 हजार सीटों पर दाखिला:आखिरी तारिख 6 फरवरी, सेंट्रलाइज्ड एडमिशन सिस्टम लागू, एक फॉर्म में 10 स्कूलों के विकल्प
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
चंडीगढ़ के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्री-नर्सरी कक्षा की करीब 5 हजार सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया आज 1 जनवरी से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 6 फरवरी तक जारी रहेगी। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने इसके लिए सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। सेंट्रलाइज्ड एडमिशन सुविधा के तहत अब अभिभावकों को अलग-अलग स्कूलों में जाकर फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। एक ही ऑनलाइन फॉर्म में पेरेंट्स अधिकतम 10 स्कूलों के विकल्प भर सकेंगे। इसके अलावा साइबर कैफे जाने की भी जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सरकारी स्कूलों में जाकर निशुल्क ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। हर स्कूल में दो हेल्प डेस्क शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं। पेरेंट्स वर्किंग डे में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूल पहुंचकर ऑनलाइन दाखिला फॉर्म भरवा सकेंगे। फॉर्म भरने के लिए बच्चे से जुड़े आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क रहेगी। प्राइमरी कक्षा में दाखिला केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। ड्रा में चयनित बच्चों को एक सप्ताह के भीतर संबंधित स्कूल में संपर्क करना होगा, अन्यथा दाखिला रद्द कर दिया जाएगा। 816 सीटों के लिए 1902 आवेदन शहर के 56 निजी स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और डीजी श्रेणी की 816 सीटों पर दाखिले के लिए अब तक 1902 आवेदन जमा हो चुके हैं। इन सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हुई थी और 31 जनवरी तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। स्कूलों में फॉर्म भरने से ज्यादा पेरेंट्स दाखिले से जुड़ी जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चे की आयु सीमा, आवश्यक दस्तावेज और अन्य शर्तों को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। सरकारी छुट्टियों को छोड़कर पेरेंट्स सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में जाकर हेल्प डेस्क से सहायता ले सकते हैं। ड्रा से होगा दाखिला शिक्षा विभाग के अनुसार सभी स्कूलों में दाखिला ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। यदि किसी स्कूल में सीटों से कम आवेदन आते हैं, तो अतिरिक्त आवेदनों वाले नजदीकी स्कूलों में बच्चों को समायोजित किया जा सकता है। दाखिला प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभिभावक सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सेक्टर-19 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल शर्मा ने बताया कि 66 स्कूलों को दाखिला प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। स्कूलों में हेल्प डेस्क और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। शिक्षक दस्तावेजों की जांच के बाद आवेदन करेंगे और अंतिम रूप से दाखिला शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाएगा।



