चंडीगढ़ ब्रॉडबैंड फ्रेंचाइजी में पार्टनरशिप बोलकर ठगे 30 लाख:खुद को केबल नेटवर्क का मालिक बताया, मुनाफा बंद किया तो खुला फर्जीवाड़ा
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
चंडीगढ़ में केबल और ब्रॉडबैंड सर्विस की फ्रेंचाइजी में पार्टनर बनाने और मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर 30 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को केबल नेटवर्क का मालिक और ब्रॉडबैंड सर्विस का फ्रेंचाइजी बताकर एक व्यक्ति से बड़ी रकम निवेश करवा ली। बाद में न तो मुनाफा मिला और न ही मूल रकम वापस हुई। जांच में सामने आया कि आरोपी का न तो केबल कारोबार से कोई लेना-देना था और न ही वह किसी ब्रॉडबैंड सर्विस का फ्रेंचाइजी था। सेक्टर-19 थाना पुलिस ने परमिंदर सिंह गिल के बयानों के आधार पर सेक्टर-20 निवासी अमित कपूर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 20 साल की जान-पहचान का फायदा उठाया सेक्टर-51 निवासी परमिंदर सिंह गिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-20 निवासी अमित कपूर को पिछले करीब 20 सालों से जानते हैं। नवंबर 2020 में अमित ने उनसे संपर्क कर बताया कि वह शिवम केबल नेटवर्क के नाम से केबल नेटवर्क का कारोबार कर रहा है और उसी का मालिक है। उसने कहा कि कारोबार को अलग-अलग सेक्टरों में बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है और साथ ही उसके पास नेट प्लस ब्रॉडबैंड सर्विस की फ्रेंचाइजी भी है। आरोपी ने शुरुआत में सात लाख रुपए उधार मांगे और दो महीने में लौटाने का भरोसा दिया। इसके बाद 13 फरवरी 2021 को फिर सात लाख और 22 फरवरी 2021 को 8 लाख 60 हजार रुपए ले लिए। इस तरह कुल 21 लाख 90 हजार रुपए आरोपी के पास चले गए। बाद में उसने बिजनेस में पार्टनर बनाने का ऑफर दिया और कहा कि बराबर हिस्सेदारी होगी तथा हर महीने एक लाख रुपए तक मुनाफा मिलेगा। हर महीने मुनाफा दिया, फिर अचानक बंद परमिंदर सिंह गिल के मुताबिक, अमित ने एक महीने के लिए 2.2 लाख रुपए की और वित्तीय मदद मांगी, जो उन्होंने दे दी। इसके बाद मार्च 2023 तक आरोपी हर महीने करीब 70 हजार रुपए मुनाफे के तौर पर देता रहा। लेकिन जब उसने आगे 20 लाख रुपए और मांगने शुरू किए और इनकार किया गया, तो मुनाफा देना पूरी तरह बंद कर दिया। जांच में खुला पूरा फर्जीवाड़ा पैसे और मुनाफा बंद होने पर जब शिकायतकर्ता ने पड़ताल की तो पता चला कि अमित न तो किसी केबल नेटवर्क का मालिक है और न ही नेट प्लस या किसी अन्य ब्रॉडबैंड सर्विस की फ्रैंचाइजी उसके नाम पर है। जांच में यह भी सामने आया कि शिवम केबल नेटवर्क की मालिक उसकी मां वीना कपूर हैं। यानी आरोपी ने खुद को मालिक और फ्रेंचाइजी बताकर करीब 30 लाख रुपए की ठगी की।



