चंडीगढ़ बस स्टैंड पर पुलिस ने ढूंढ निकाला बम:सुरक्षा के मद्देनजर की मॉक ड्रिल, सिविल कोर्ट को 2 बार मिल चुकी बम से उड़ाने की धमकी
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
चंडीगढ़ के सेक्टर-43 बस स्टैंड पर मंगलवार को बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और ऑपरेशन सेल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बाद में जांच में यह पूरी कार्रवाई मॉक ड्रिल निकली। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-43 बस स्टैंड के अंदर बने डिपो नंबर-4 में सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए मॉक ड्रिल करवाई गई। इस दौरान सीटीयू की एक बस के अंदर बम होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी। सूचना के बाद तुरंत बम स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और ऑपरेशन सेल मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बस के अंदर मिला मॉक बम काफी देर तक चले ऑपरेशन के बाद बम स्क्वायड टीम ने सीटीयू बस के अंदर से मॉक बम को ढूंढ निकाला। इसके बाद बम को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करने के लिए टीम अपने साथ ले गई। पूरे ऑपरेशन के दौरान बस स्टैंड और आसपास के इलाके को पूरी तरह सील रखा गया। इस पूरे आप्रेशन की अगुआई आप्रेशन सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल सिंह कर रहे थे। पहले भी मिल चुकी हैं बम से उड़ाने की धमकियां गौरतलब है कि इससे पहले चंडीगढ़ के सिविल कोर्ट सेक्टर-43 को लेकर दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पहले सरकारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की ई-मेल आईडी पर मेल आया था, जिसमें ड्रोन के जरिए बम गिराने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सोमवार को फिर एक ई-मेल भेजकर पंजाब एडवोकेट्स सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। लगातार मिल रही धमकियों के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पुलिस का कहना है कि मॉक ड्रिल का मकसद किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखना था। मामले को लेकर आगे भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।



