चंडीगढ़ कोर्ट को दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी:सरकारी ईमेल पर आया मैसेज, पुलिस ने परिसर खाली करवाया

चंडीगढ़ की जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का मामला एक बार फिर सामने आया है। सेक्टर-43 स्थित चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को सोमवार को दूसरी बार धमकी भरी ईमेल मिली। यह ईमेल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सरकारी कंप्यूटर पर भेजी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट किया गया, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल, बम स्क्वॉड जांच के लिए पहुंची। धमकी की सूचना मिलते ही एरिया चौकी इंचार्ज आशा भी मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर में मौजूद केसों की सुनवाई के लिए आए लोगों और वकीलों को तुरंत बाहर निकालकर पूरा परिसर खाली कराया गया। इसके बाद बम स्क्वॉड की टीम ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की गहन तलाशी ली। काफी देर तक चली चेकिंग के बाद पुलिस को कोर्ट परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। पहले भी मिल चुकी कोर्ट को उड़ाने की धमकी यह पहली बार नहीं है, जब चंडीगढ़ की अदालतों को निशाना बनाकर धमकी दी गई हो। इससे पहले भी एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी, जिसमें लिखा था कि चंडीगढ़ की सिविल कोर्ट पर ड्रोन से हमला किया जाएगा। लगातार मिल रही धमकियों के चलते चंडीगढ़ पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की सुरक्षा पहले से ज्यादा कड़ी कर दी है। अब जानिए ईमेल में क्या लिखा पुलिस के मुताबिक, सरकारी ईमेल आईडी पर जो धमकी भरा मैसेज आया, उसमें लिखा था कि पंजाब एडवोकेट्स सिविल कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। ईमेल में यह भी लिखा गया था कि सोमवार दोपहर 3:11 बजे सिविल कोर्ट को निशाना बनाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। साइबर टीम ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा और हर एंगल से जांच की जा रही है।