चंडीगढ़ में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत:परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा, स्टाफ पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल (GMSH) में डिलीवरी के दौरान एक नवजात की मौत हो गई। घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं और स्वास्थ्य विभाग से निष्पक्ष जांच की मांग की है। मनीमाजरा स्थित मौली जागरा की रहने वाली सबीना परवीन को बीते दिन डिलीवरी के लिए सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक, अस्पताल स्टाफ ने उन्हें विधिवत रूप से एडमिट किया। आज (रविवार) दोपहर कुछ ही मिनटों के अंतराल में डिलीवरी कराई गई। इसके बाद परिजनों को बताया गया कि डिलीवरी के दौरान ही नवजात की मौत हो गई है। सबीना परवीन ने बताया कि, उनकी शादी डेढ़ पहले हुई थी और ये उनका पहला बच्चा था। पिता बोला- देखभाल नहीं हुई, नहीं दी गई जानकारी बच्चे के पिता कामिल अंसारी ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के दौरान उसकी पत्नी सबीना और बच्चे की सही तरीके से देखभाल नहीं की गई, जिसकी वजह से उसके बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने न तो उन्हें स्थिति की सही जानकारी दी और न ही किसी तरह के कागजात पर उनसे साइन करवाए गए। कामिल का यह भी आरोप है कि अब अस्पताल प्रशासन यह दावा कर रहा है कि सबीना से अंदर ही कागजों पर साइन करवा लिए गए थे, जबकि ऐसा नहीं हुआ। परिवार का कहना है कि डिलीवरी के दौरान उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया गया और लापरवाही लगातार बढ़ती गई। अपनी मर्जी से किए कागजों पर साइन वहीं, मामले में सेक्टर-16 अस्पताल के डायरेक्टर हेल्थ सर्विस सुमन सिंह ने परिजनों के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल स्टाफ की ओर से किसी पर भी जबरदस्ती साइन नहीं करवाए गए हैं। सभी जरूरी कागजातों पर सबीना ने खुद साइन किए थे और डॉक्टरों या स्टाफ की किसी भी तरह की लापरवाही सामने नहीं आई है।



