पूर्व DIG भुल्लर की जमानत याचिका पर आज सुनवाई:CBI करेगी जबाव दाखिल, सुप्रीम कोर्ट ने किया सुनने इनकार,मोहाली विजिलेंस दर्ज कर चुकी केस

भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर द्वारा दायर जमानत याचिका पर आज चंडीगढ़ CBI कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई पर CBI की स्पेशल कोर्ट ने भुल्लर की जमानत याचिका पर चंडीगढ़ CBI से जवाब मांगा था। इस पर CBI की ओर से कहा गया था कि उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए समय चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने CBI को जवाब दाखिल करने के लिए समय देते हुए मामले की सुनवाई 2 जनवरी 2026 को रख दी थी। अब आज भुल्लर को जमानत मिलेगी या नहीं, इस पर कोर्ट में फैसला होगा। इससे पहले भुल्लर ने सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। बीते शुक्रवार (19 दिसंबर) को सुप्रीम कोर्ट ने भुल्लर की अंतरिम राहत की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद भुल्लर के वकील ने याचिका वापस ले ली। भुल्लर ने इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से अंतरिम रिहाई की राहत न मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। अंतरिम राहत याचिका खारिज की भुल्लर के वकील विक्रम चौधरी ने रिहाई की अंतरिम राहत ठुकराने वाले हाई कोर्ट के आदेश का विरोध करते हुए कहा कि हाई कोर्ट ने लंबी सुनवाई करने के बाद अंतरिम राहत देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि मांगी गई अंतरिम राहत फाइनल राहत के समान है। हाई कोर्ट ने आदेश में कोई कारण भी नहीं दिया। वकील ने कहा कि यह मामला व्यक्ति की निजी स्वतंत्रता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई ने क्षेत्राधिकार का उल्लंघन किया है। पंजाब राज्य ने सीबीआई जांच की सहमति वापस ले ली है, उसके बावजूद सीबीआई पंजाब में घुसी। मोहाली ऑफिस से किया था अरेस्ट पूर्व डीआईजी को 16 अक्टूबर को सीबीआई ने मोहाली स्थित कार्यालय से अरेस्ट किया था। पहले सीबीआई ने दलाल कृष्नु शारदा को अरेस्ट किया था, उसके बाद भुल्लर को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उन पर पांच लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में कार्रवाई की गई थी। इसके बाद उनके घर पर दबिश दी गई, जहां से सात करोड़ 50 लाख रुपए, महंगी घड़ियां, शराब और गाड़ियों की चाबियां बरामद हुई थीं। विजिलेंस भी दर्ज कर चुकी है केस भुल्लर मामले में सीबीआई ने उन पर करप्शन एक्ट के साथ ही आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। दूसरी तरफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भी उन पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। लेकिन अभी तक पंजाब विजिलेंस आरोपी का रिमांड नहीं ले पाई है। इस समय वह बुड़ैल जेल में बंद हैं। वहीं, उन्होंने कुछ समय पहले चंडीगढ़ अदालत में याचिका दायर की थी। साथ ही गद्दे की मांग की थी। उनका कहना था कि उनकी पीठ में दर्द हो रहा है। अदालत ने जेल सुपरिटेंडेंट को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए थे। इससे पहले भुल्लर के बैंक खाते अटैच किए गए हैं।