चंडीगढ़ में पती ने मार पत्नी के चाकू:बेटे ने दर्ज करवाई FIR, बोला- मां को गालियां निकालता है, काफी समय से रहता अलग

चंडीगढ़ के धनास की कच्ची कॉलोनी में घरेलू विवाद के दौरान एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित महिला के बेटे की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान महाजन के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने बताया कि महाजन उसका पिता है, लेकिन वह काफी समय से उनसे अलग रह रहा है। अलग रहने की वजह पिता द्वारा शराब पीकर रोजाना उसकी मां पार्वती के साथ मारपीट करना बताया गया। इसी कारण परिवार धनास की कच्ची कॉलोनी में रहने लगा। बहस के बाद मारा चाकू राकेश कुमार के अनुसार उसकी मां पार्वती सेक्टर-19 में प्राइवेट काम करती है। सोमवार रात करीब 9 बजे के बाद, छुट्टी के बाद उसके पिता जबरदस्ती अपनी रेहड़ी पर उसे बैठाकर धनास ले आए। उस समय उसके साथ उसका भांजा और भाई भी मौजूद थे। आरोप है कि आरोपी नशे में था और उसने पहले गालियां दीं, फिर चाकू निकालकर पार्वती के पेट पर वार कर दिया, जबकि एक वार हाथ पर भी लगा। हमले के बाद महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सहारनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। घायल महिला को इलाज के लिए सेक्टर-16 अस्पताल में दाखिल कराया गया। चांदी की पायल को लेकर भी हुआ था विवाद शिकायत में राकेश यह भी आरोप लगाया गया कि घटना से पहले चांदी की पायल को लेकर विवाद हुआ था। राकेश कुमार ने बताया कि उसकी मां ने उसकी शादी के दिन रीति-रिवाज के अनुसार पायल उसकी पत्नी को दी थी, जिस पर आरोपी यह कहकर झगड़ा कर रहा था कि पायल उसकी पत्नी की है, न कि बहू की।