चंडीगढ़ में अवैध अतिक्रमण चला प्रशासन का बुलडोजर:शराब का ठेका शामिल, भारी मात्रा में रहा पुलिस बल तैनात, आगे के लिए दी गई चेतावनी

चंडीगढ़ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार शाम सख्त कार्रवाई की। मौलीजागरां इलाके में चंडीगढ़ प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से बनाए गए ढांचों को तोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति न बने। कार्रवाई से पहले पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और जहां अतिक्रमण हटाया जाना था, वहां आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। इसके बाद प्रशासन ने मशीनें मंगवाकर अवैध निर्माण को गिराना शुरू किया। वहीं मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि इन सभी को कई बार चेतावनी के साथ नोटिस भी दिया जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद इन लाेगों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके बाद प्रशासन को आज ये कार्रवाई करनी पड़ी। शराब के ठेका आगे वाला हिस्सा तोड़ा इस कार्रवाई में एक शराब का ठेका भी शामिल था, जिसने तय सीमा से बाहर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा था। प्रशासन ने ठेके के साथ किया गया पूरा अवैध अतिक्रमण तोड़ दिया। इसके अलावा जिन अन्य लोगों ने भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, उनके ढांचों को भी हटा दिया गया। प्रशासन ने मौके पर मौजूद लोगों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में अगर दोबारा अवैध अतिक्रमण किया गया तो न सिर्फ उसे तुरंत तोड़ा जाएगा, बल्कि संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।