आप- कांग्रेस संभावित गठबंधन पर जतिंदर मलहोत्रा का तंज:लक्की प्रेम काम कर रहा, एकतरफा प्यार में शादी नहीं हो सकती, कांग्रेस को जलील करवाना इनकी हॉबी
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
मेयर पद के लिए कांग्रेस और AAP के बीच संभावित गठजोड़ और विवाद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा तंज किया है। भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जतिंदरपाल मलहोत्रा ने गठबंधन को लेकर अब तक के पूरे घटनाक्रम को लक्की प्रेम का नाम देते हुए कहा कि यह एकतरफा प्यार है ओर शादी नहीं हो सकती। उनका कहना था कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की का ही प्रेम है कि वह गठबंधन चाहते हैं, न कांग्रेस लीडरशिप और न ही आप नेता इसके पक्ष में हैं। यह तब है जब AAP के नेशनल सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं। चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय में G Ram G को लेकर पत्रकारवार्ता के दौरान उनकी तरफ से खूब खरी खोटी सुनाई गई हैं। दैनिक स्टेट समाचार एप रिपोर्टर के साथ बातचीत के दौरान जतिंदरपाल मलहोत्रा ने कहा कि मैने तो एक नेशनल पार्टी का इस तरीके से हाल होते हुए नहीं देखा अपनी जिंदगी में, ऐसे हालत हो जाएंगे कांग्रेस पार्टी के, जो कह रहे हैं कि 125 साल पुरानी पार्टी है। जिस पार्टी के पास 1.5 प्रसेंट शेयर है देश में और आज भी कांग्रेस पार्टी के पास 22 फीसद से भी ज्यादा वोट शेयर है, वो एक प्रसेंट वाली पार्टी से जलील होगी, मैने तो ऐसा कभी देखा नहीं और न ही सुना है। यह लक्की जी की हॉबी है अपने को और कांग्रेस को जलील करवाना.. यह हॉबी है इनकी। दैनिक स्टेट समाचार एप रिपोर्टर के साथ बातचीत सवाल- नगर निगम में मेयर पद का चुनाव किया जाना है 29 तारीख को, ऐसे में दूसरी पार्टियों की मीटिंग चल रही हैं, बीजेपी इस चुनाव को लेकर किस मोड़ में है जवाब- तो कुछ नहीं है, जो इलेक्शन हैं, 29 तारीख को इलेक्शन हैं, उस दिन देखेंगे क्या करना है। सवाल- बीजेपी क्यों इस मोड में ही है, जबकि दूसरी तरफ इतनी खलबली है, पार्षदों से मीटिंगें हो रही हैं, आरोप प्रतिरोपण लग रहे हैं, और आप कह रहे हैं बहुत समय पड़ा है जवाब- हमारे पास और बहुत काम पड़े हैं करने के लिए, उनके पास तो एजेंडा ही एक है, जी राम जी का प्रचार हमने करना है, गवर्नमेंट की जो स्कीम हैं वह लोगों तक पहुंचानी हैं, लोगों का जीवन स्तर कैसे उठाएं उसके लिए भी काम करना है सवाल- जरनैल सिंह ने पोस्ट की, इसके बाद खलबली है, उनकी तरफ से आपका गठबंधन कांग्रेस करवा दिया, इसे कैसे देखते हैं जवाब- देखिए यह आप वाले कांग्रेस को बड़े दिनों से जलील कर ही रहे हैं, कांग्रेस के साथ क्या मिलीभगत है या नहीं इस पर सर्च करनी चाहिए आपको, यह तो पत्रकार कारों को काम है, अगर कोई नई इनफरमेशन मिले तो हमें भी दे देना। सवाल- लक्की बोल रहे हैं कि आप भागी है, हमने भाजपा को रोकने के लिए साथ देने की बात कही थी, हम आज भी अपनी बात पर खड़े हैं जवाब- बीजेपी को रोकने के लिए प्रयास खूब कर रहे हैं यह, अब यह साहिजादा जी बिहार में तीन महीने बिहार लगाकर आए हैं, देखिए कब कामयाब होते हैं।



