चंडीगढ़ में स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेंगी सुविधाएं:9 जगह मोबाइल टॉयलेट और 27 साइट्स पर वाटर टैंकर लगाए जाएंगे
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
नगर निगम चंडीगढ़ (एमसीसी) ने शहर के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए नागरिक सुविधाएं बेहतर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। निगम की ओर से सभी अधिसूचित वेडिंग जोनों की लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले दुकानदारों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें और वे स्वच्छ व सुरक्षित माहौल में काम कर सकें। एमसीसी के इंजीनियरिंग विंग (बी एंड आर) ने शहर में 9 ऐसे स्थानों की पहचान की है, जहां मोबाइल शौचालयों की तत्काल जरूरत है। निगम अधिकारियों के मुताबिक इन सभी स्थानों पर जल्द ही मोबाइल टॉयलेट स्थापित किए जाएंगे। इससे खासकर सुबह से देर शाम तक काम करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स और आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही 27 वेडिंग साइट्स ऐसी चिह्नित की गई हैं, जहां पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। इन जगहों पर नियमित रूप से पानी की आपूर्ति के लिए वाटर टैंकर लगाए जाने की योजना बनाई गई है। निगम प्रशासन का कहना है कि टैंकरों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है और निकट भविष्य में यहां पानी की नियमित सप्लाई शुरू हो जाएगी। इन वेडिंग जोनों में पहले से उपलब्ध हैं सभी जरूरी सुविधाएं नगर निगम के अनुसार शहर के कई वेडिंग जोन पहले से ही मूलभूत नागरिक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें सेक्टर 7-सी (साइट-सी), 10-डी, 19-सी, 21-सी, 22-डी, 28-सी (साइट-बी), 29-सी, 33-डी, 49-डी, 50-सी, 53-बी, मलोया-1, रिहैब कॉलोनी मलोया-ए, आईटी पार्क और मनीमाजरा (MHC) शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था पहले से मौजूद है। निगम का कहना है कि इन सुविधाओं से न केवल स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा मिल रहा है, बल्कि आम जनता के लिए भी स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित हो रहा है। समावेशी शहरी विकास पर फोकस MCC अधिकारियों के मुताबिक यह पहल समावेशी शहरी विकास, सार्वजनिक सेहत और स्वच्छता को ध्यान में रखकर की जा रही है। निगम का उद्देश्य है कि स्ट्रीट वेडिंग को पूरी तरह से नियोजित और संगठित किया जाए, ताकि शहर की सुंदरता और व्यवस्था बनी रहे और वेंडर्स को भी सम्मानजनक आजीविका मिल सके।



