चंडीगढ़ पुलिस ने पीड़िता को गनमैन दिया, पर इंसाफ नहीं:SSP को शिकायत, ASI पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

चंडीगढ़ पुलिस का सारंगपुर थाना एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार मामला किसी अपराध की जांच का नहीं, बल्कि पुलिस पर लगे बेहद गंभीर आरोपों का है। यह मामला सारंगपुर थाने का है, जहां एक महिला द्वारा थाने में तैनात एक ASI पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है। मामले में पुलिस के बड़े अफसरों ने पीड़ित महिला को गनमैन तो दे दिया है, मगर उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अफसरों द्वारा एक पुलिसकर्मी को उसके घर के बाहर तैनात कर दिया गया है, लेकिन जब वह किसी काम से बाहर जाती है तो वह पुलिसकर्मी उसके साथ नहीं जाता, बल्कि वहीं बैठा रहता है। इसके अलावा अभी तक किसी ने उसके बयान तक दर्ज नहीं किए हैं, जबकि ASI के खिलाफ शिकायत देने के बाद उसके साथ मारपीट भी हो चुकी है। आरोप है कि पुलिस इस मामले में आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। महिला का कहना है कि विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। यह शिकायत 10 नवंबर को दी गई थी। मामला वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पीड़िता के अनुसार, घटना के समय बीट बॉक्स में ASI के साथ दो कॉन्स्टेबल भी मौजूद थे। बताया गया है कि यह वारदात करीब दो महीने पहले की है। हालांकि, आरोप इतने गंभीर होने के बावजूद अब तक न तो किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है और न ही कोई खुलकर बोलने को तैयार है। वहीं, आरोप हैं कि वरिष्ठ स्तर पर मामले को दबाने और निपटाने की कोशिशें की जा रही हैं। जमीन पर गिरा कर डंडों से पीटा महिला ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत सेक्टर-9 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर की पब्लिक विंडो पर दी थी। शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले उस पर चार-पांच लोगों ने हमला किया था। हमलावरों ने उसे जमीन पर गिराकर डंडों से पीटा और बाल पकड़कर मुक्के मारे। इस संबंध में जब उसने पुलिस को शिकायत दी तो हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। महिला का आरोप है कि यह हमला पुलिस की साजिश के तहत कराया गया और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पुलिस उसे लगातार परेशान कर रही है। तीन बार फोन करके तुरंत मिलने बुलाया पीड़िता ने बताया कि 23 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11 से 12 बजे के बीच सारंगपुर थाने में तैनात एएसआई ने उसे तीन बार फोन कर तुरंत मिलने के लिए बुलाया। काम पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं दी गई और खुड्डा लाहौरा बीट बॉक्स पर आने को कहा गया। वह जब वहां पहुंची तो एएसआई और दो कांस्टेबल मौजूद थे। सजा दिलवाने के लिए शारीरिक संबंध बनाने को कहा आरोप है कि एएसआई ने उसे बताया कि वहां मौजूद युवक हत्या और बलात्कार का आरोपी है और उसे सजा दिलाने के लिए साजिश के तहत जबरन शारीरिक संबंध बनाने को कहा गया। मना करने पर उसे घसीटकर कमरे में ले जाया गया और धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध करवाए गए। पीड़िता का कहना है कि धमकी के डर से वह चुप रही और घटना के बाद से मानसिक रूप से टूट चुकी है। उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।