PU चंडीगढ़ में सुपरिटेंडेंट के बेटे ने की आत्महत्या:घर में अकेला था, पुलिस को सुसाइड नोट मिला; एमटेक की पढ़ाई की थी
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में सुपरिटेंडेंट के बेटे ने की आत्महत्या कर ली। उसने PU परिसर में बने सरकारी आवास में फंदा लगाया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। थाना फेज-11 की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। मृतक की पहचान आकाश चौहान (28) के रूप में हुई है। PU परिसर में मां के साथ रहता था आकाश चौहान की मां PU में सुपरिटेंडेंट है। आकाश ने एमटेक की पढ़ाई की थी और पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। बुधवार शाम को जब घर में वह अकेला था, तभी उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अंदर से दरवाजा नहीं खोला तो पंखे से लटका मिला कुछ देर बाद उसकी बहन ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में पहुंचने पर उसने आकाश को फंदे से लटका देखा, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया गया।



