चंडीगढ़ में दुकान पर सामान ले रही महिला से स्नेचिंग:​​​​​​​महिलाओं को बनाया निशाना, बाइक सवार आरोपी फरार, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

चंडीगढ़ में स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बाइक सवार स्नैचरों ने महज तीन घंटे के अंदर दो अलग-अलग इलाकों में दो महिलाओं को अपना शिकार बना लिया। दोनों मामलों में दो-दो आरोपी बाइक पर सवार थे और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। एक घटना में महिला के कान में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा, जबकि दूसरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला को घायल कर ले उड़े सोने की बालियां पहली घटना मौलीजागरां इलाके में सामने आई। पीड़िता कंचन देवी ने पुलिस को बताया कि वह पंचकुला में काम करती हैं और रविवार शाम करीब 6 बजे काम खत्म कर घर लौट रही थीं। रास्ते में वह दुकान से कुछ सामान लेने लगी तो बाइक पर सवार दो युवक बार-बार उनके आसपास चक्कर लगाते रहे। कुछ ही देर में एक आरोपी पीछे से आया और झपट्टा मारकर उनके दोनों कानों से सोने की बालियां छीन लीं। इस दौरान उनके एक कान में गंभीर चोट आई और खून निकल आया। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी पहले से इंतजार कर रहे अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। हल्लोमाजरा में बुजुर्ग महिला की चेन झपटी दूसरी स्नैचिंग की घटना हल्लोमाजरा में एक अस्पताल के पास हुई। यहां दुकान से सामान खरीद रही एक बुजुर्ग महिला को बाइक सवार दो स्नैचरों ने निशाना बनाया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी पहले बाइक से मौके का जायजा लेते हैं, कुछ दूरी तक जाकर लौटते हैं और फिर मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते हैं। जैसे ही बुजुर्ग महिला सामान लेकर घर की ओर बढ़ी, बाइक के पीछे बैठे हेलमेट पहने युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और दोनों आरोपी तेजी से फरार हो गए। यह घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं।