चंडीगढ़ में बच्चों की लड़ाई के बाद घर पर पथराव:बाहर खड़ी एक्टिवा तोड़ी; पूरी वारदात CCTV में कैद, 7-8 शख्स दे रहे दिखाई

चंडीगढ़ के सेक्टर 52 में बच्चों के बीच खेल-खेल में हुई मामूली कहासुनी देर रात हिंसक झगड़े में बदल गई। बच्चों के विवाद के बाद एक पक्ष के परिजन अपने कई साथियों के साथ दूसरे बच्चे के घर पहुंच गए और जमकर पत्थरबाजी की। इस हमले में घर के बाहर खड़ी एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। खेल के दौरान हुआ बच्चों का झगड़ा सेक्टर 61 चौकी पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 52 निवासी रोशन ने बताया कि उनका बच्चा मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। यह बात जब दूसरे पक्ष के परिजनों तक पहुंची, तो मामला शांत होने के बजाय और बिगड़ गया। देर रात दूसरे पक्ष के परिजन अपने 7 से 8 साथियों के साथ रोशन के घर के बाहर पहुंचे और पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। पहले घर को निशाना बनाया गया और इसके बाद बाहर खड़ी एक्टिवा पर पत्थर मारे गए, जिससे एक्टिवा को भारी नुकसान पहुंचा। CCTV में साफ दिखे हमलावर यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि 7 से 8 युवक हाथों में पत्थर लेकर आते हैं, पहले घर पर पथराव करते हैं और फिर एक्टिवा को नुकसान पहुंचाने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं। सीसीटीवी में सभी के चेहरे स्पष्ट नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो गालियां भी निकाल रहे थे।