चंडीगढ़ में चोरी और स्नैचिंग की बढ़ती वारदातें:दो जगह दिया वारदात को अंजाम,घटना सीसीटीवी में कैद, नही जुटा पाई पुलिस सुराग
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
चंडीगढ़ में चोरी और स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामलों में मनीमाजरा और धनास से चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें चोरों की हरकतें सीसीटीवी कैमरों में साफ कैद हुई हैं। हैरानी की बात यह है कि वीडियो सबूत होने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की पीसीआर और गश्त वाहनों की संख्या बढ़ने के दावे किए जाते हैं। कुछ समय पहले गवर्नर की मौजूदगी में एक कंपनी की ओर से पुलिस को नई बाइक भी दी गई थीं, ताकि गश्त तेज की जा सके। लेकिन हकीकत यह है कि रात के समय पुलिस की गश्त इलाके में नजर नहीं आती। इसी का फायदा उठाकर चोर आसानी से वारदात कर फरार हो जाते हैं। पहली घटना: एक्टिवा से सरसों के तेल की पेटी चोरी पहला मामला मनीमाजरा के शिवालिक गार्डन के पास का है। यहां एक व्यक्ति अपनी एक्टिवा पर सरसों के तेल की पेटी रखकर पास की दुकान से अन्य सामान लेने गया था। इसी दौरान एक चोर अपनी एक्टिवा लेकर आता है, पीड़ित की एक्टिवा के बिल्कुल पास खड़ा करता है और बड़ी आसानी से सरसों के तेल की पेटी उठाकर अपनी एक्टिवा पर रख लेता है। इसके बाद वह मौके से फरार हो जाता है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। दूसरी घटना: देर रात बाइक चोरी दूसरी वारदात दराज इलाके की बताई जा रही है। देर रात एक शख्स पहले पूरे इलाके की रैकी करता है, चारों तरफ देखता है कि कोई आ-जा तो नहीं रहा। इसके बाद मौका देखकर खड़ी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ता है और बाइक चोरी कर फरार हो जाता है। यह घटना भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। भीड़ के बीच स्नैचिंग, चोरों के हौसले बुलंद इन घटनाओं से पहले भी मनीमाजरा में एक स्नैचिंग की वारदात सामने आ चुकी है। काम से लौट रही एक महिला जब रास्ते में सामान लेने रुकी, उसी दौरान बाइक सवार झपटमार उसके कान की बाली छीनकर फरार हो गया। उस समय दुकान मालिक, ग्राहक और अन्य लोग मौजूद थे, बावजूद इसके चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर निकल गया।



