चंडीगढ़ में वाहनों के शीशे तोड़ने के बाद मारपीट:हथियार लेकर आए युवकों ने किया हमला, दो घायल, अस्पताल में भर्ती कराया

चंडीगढ़ के धनास इलाके में बुधवार देर रात कुछ शरारती तत्वों ने पहले घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े और जब गाड़ी मालिकों ने विरोध किया तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। घटना में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित सोनू खान ने बताया कि वह धनास की मिल्क कॉलोनी में रहते हैं। बुधवार रात करीब 9 बजे वह घर के बाहर बैठे थे। उस समय उनके घर के बाहर ऑटो, एक छोटी गाड़ी और एक्टिवा खड़ी थी। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे, जो पहले इसी मोहल्ले में रहते थे, लेकिन मकान बेचकर मोहाली चले गए हैं। युवक अपने कई साथियों के साथ आए और आते ही वाहनों के शीशे तोड़ने लगे। जब सोनू खान और उनके परिवार ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सोनू खान के भाई अरशद खान के हाथ और बाजू पर गंभीर चोटें आईं, जबकि सोनू के मुंह पर भी चोट लगी। पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों के हाथों में हथियार भी थे, जिससे हमला और ज्यादा खतरनाक हो गया। पुलिस गश्त की मांग पीड़ित सोनू ने कहा कि रात के समय उनके मोहल्ले में नशे में लोग घूमते रहते हैं। उनके छोटे बच्चे और महिलाएं भी घर के बाहर बैठी रहती हैं, ऐसे में उन्हें हर समय खतरा बना रहता है। सोनू ने बताया कि अगर उस रात वह और उसका भाई वहां मौजूद नहीं होते, तो बच्चे बाहर ही बैठे थे, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका थी। उन्होंने मांग की कि इलाके में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसे शरारती तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।