चंडीगढ़ | जिस तरह लिखने के साथ अपना काम दूसरों से साझा करना जरूरी है, वैसे ही लेखकों के काम को सराहा जाना भी। ताकि वह प्रोत्साहित हो और आने वाली पीढ़ी को भी लिखने के लिए प्रेरणा मिले। तभी समय-समय पर मान-सम्मान समारोह आयोजित होते रहते हैं। इसी कड़ी में इंटरनेशनल साहित्य सेतु परिषद की ओर से कनाडा में साहित्यिक कार्यक्रम होगा। इसमें चंडीगढ़ के कवि और चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के वाइस चेयरमैन डा. अनीश गर्ग को सम्मानित किया जाएगा। दरअसल डा. अनीश गर्ग की मां पर केंद्रित कविता- ना जा मंदिर, ना जा गुरुद्वारा, ना मस्जिद, ना गिरजा, पगले मां के चरणों में हैं चारों धाम, यहीं गिर जा यहीं गिर जा... को बहुत पसंद किया गया। इंटरनेशनल साहित्य सेतु परिषद के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने सम्मान की घोषणा की। उसके बाद अनीश गर्ग ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले इस तरह के आयोजन भारत और कनाडा के बीच सांस्कृतिक संवाद को मजबूत बनाते है। यह पल मेरे लिए बहुत खास है।



