अब डॉक्टर व इंजीनियर बनेंगे सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट, 1728 को मिली ट्रेनिंग

चंडीगढ़ | शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पंजाब अकादमिक कोचिंग फॉर एक्सीलेंस (पेस) प्रोग्राम के तहत विंटर रेजिडेंशियल कैंपों में सरकारी स्कूलों के 1728 छात्रों को आईआईटी, एनआईटी, एम्स और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्च गुणवत्ता वाली फ्री कोचिंग मिली है। कैंपों का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के बच्चों को देश के शीर्ष संस्थानों (डॉक्टर-इंजीनियर) के लिए तैयार करना है। बैंस ने कहा कि बठिंडा (601 बच्चे), लुधियाना (573 बच्चे) और मोहाली (554 बच्चे) में ये कैंप आयोजित हुए। बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के जरिए मानकीकृत अकादमिक योजना, पूर्ण निगरानी और एकसमान सिलेबस डिलीवरी सुनिश्चित की है। ये कैंप 11वीं के विद्यार्थियों को प्रारंभिक तैयारी और 12वीं के लिए अंतिम स्पर्श देंगे।