आईजी कोस्तब शर्मा बने एडीजीपी चार आईजी और 12 डीआईजी प्रमोट

चंडीगढ़ | पंजाब सरकार ने पुलिस प्रशासन के सीनियर आईपीएस अधिकारियों की प्रमोट किया है। आदेश अनुसार 1 एडीजीपी, 4 आईजी और 12 डीआईजी बनाए गए हैं। आईजी कोस्तब शर्मा को प्रमोट कर एडीजीपी बना दिया गया है। इसी तरह 4 डीआईजी प्रमोट कर आईजी प्रमोट किया है। इनमें डीआईजी को आईजी बनाया गया है, उनमें जगदले निलाबंरी विजय, राहुल एस, बिक्रमपाल सिंह भट्टी और राजपाल सिंह शामिल हैं। गृह विभाग के आदेश अनुसार पदोन्नत अफसर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सीनियर अफसर हैं, जिन्होंने अपने जिलों और यूनिट्स में बेहतर प्रशासनिक क्षमता, अनुशासन और कानून-व्यवस्था को मजबूती से संभाला है। जिन अधिकारियों को सीनियर एसपी से डीआईजी प्रमोट किया गया है, उनमें स्नेहदीप शर्मा, संदीप गोयल, जसदेव सिंह सिद्धू, ध्रुव दहिया, संदीप कुमार गर्ग, गुलनीत सिंह खुराना, अखिल चौधरी, अमनीत कोंडल, गुरप्रीत सिंह, रुपिंदर सिंह, सरबजीत सिंह और हरप्रीत सिंह जग्गी शामिल हैं। पंजाब पुलिस और प्रशासनिक सेवा में बड़ा प्रमोशन 4 आईएएस सेक्रेटरी प्रमोट... पंजाब सरकार ने 2010 बैच के आईएएस अधिकारी घनश्याम थोरी, कुमार अमित एवं विमल कुमार सेतिया को 1 जनवरी 2026 से भारतीय प्रशासनिक सेवा के वेतन मैट्रिक्स में सुपरटाइम स्केल-लेवल 14 में पदोन्नति दी है। पंजाब सरकार के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अधिकारियों को पंजाब सरकार के सचिव के रूप में नियुक्त किया जाएगा, जो अगले आदेशों तक नए स्केल में अपनी मौजूदा पोस्टिंग पर कार्य करते रहेंगे।