पानीपत के सुताना में 5 को कबड्डी के ट्रायल होंगे

चंडीगढ़ | विकास एवं पंचायत मंत्री एवं हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 19वीं सर्कल नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग) का आयोजन श्री गुरुद्वारा साहिब, बाजपुर, नैनीताल (उत्तराखंड) में 10 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हरियाणा राज्य की पुरुष एवं महिला कबड्डी टीमों के चयन हेतु राज्य स्तरीय ट्रायल का आयोजन 05 जनवरी 2026 को गांव सुताना (मतलौडा), जिला पानीपत में किया जाएगा। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता, कौशल, तकनीक एवं प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।