गायब पावन स्वरूपों का मामला: आरोपी जिल्तसाज कुलवंत सिंह को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
गायब 328 पावन स्वरूपों के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए एसजीपीसी के पूर्व मुलाजिम हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रहे हैं। अब 3 आरोपियों ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है, जिसमें आरोपी जिल्तसाज कुलवंत सिंह को शुक्रवार को अंतरिम जमानत मिल गई है। अंतिम सुनवाई 9 जनवरी, 2026 को होगी। इसके अलावा हाईकोर्ट में परमदीप सिंह और दलबीर ने भी याचिका दायर की है, जिस पर 9 जनवरी को सुनवाई होगी। इसी तरह जिला कोर्ट में आरोपी कमलजीत ने भी 23 दिसंबर को जमानत लगाई थी, जिसमें एडिशनल सेशन जज गुरबीर सिंह ने 31 दिसंबर और अब 5 जनवरी का दिन रखा है। हालांकि मामले में सिट बनने के बाद खुद को बचाने के लिए केस में नामजद एसजीपीसी के मुलाजिम जमानत के लिए कोर्ट में भाग रहे हैं। इससे पहले 15 दिसंबर को सतिंदर सिंह, दलबीर सिंह, परमदीप सिंह, बाज सिंह, गुरमुख सिंह, जुझार सिंह, गुरबचन सिंह, मनजीत सिंह, कुलवंत सिंह आैर सतिंदर सिंह कोहली ने जिला कोर्ट में जमानत दायर की थी, 18 दिसंबर को सभी की जमानत खारिज की दी गई थी। हालांकि वीरवार को पूर्व चार्टेड अकाउंटेंट सीए सतिंदर सिंह कोहली को एसआईटी ने चंडीगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार किया आैर फिर देर रात साढ़े 10 बजे जिला कोर्ट में पेश कर 6 दिन का रिमांड हासिल किया था। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी... एसआईटी की टीम आरोपी सतिंदर सिंह कोहली से पूछताछ कर रही है। इसके बारे में अभी ऑफिशियल पुलिस कोई बयान दर्ज नहीं कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसआईटी की टीम बाकी के आरोपी मुलाजिमों की गिरफ्तारी के लिए तैयारी कर रही है। आने वाले दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।



