नए साल के पहले दिन मोहाली में दिनदहाड़े हत्या:घोंपा चाकू, भाई का झगड़ा सुलझाने पहुंचा था मुकेश, विवाद के दौरान किया गया जानलेवा हमला
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
मोहाली नए साल के पहले दिन वीरवार को मोहाली के जुझार नगर निवासी युवक मुकेश की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मुकेश अपने भाई के झगड़े को सुलझाने मौके पर पहुंचा था, लेकिन विवाद के दौरान उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, मुकेश के भाई मोहित का कुछ समय पहले एक पक्ष के साथ विवाद हुआ था। वीरवार को मोहित अपने जीजा बलवीर से मिलने गया था, जहां पहले से कुछ युवक मौजूद थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर मोहित और उन युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते तनाव में बदल गई। वहीं थाना बलौंगी के एसएचओ इंस्पेक्टर पैरिविंकल ने बताया कि मुकेश नामक युवक की हत्या हुई है। आरोपियों का सुराग जुटाया जा रहा है और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। झगड़ा छुड़वाने गया था झगड़े की सूचना मिलने पर मुकेश मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समझौते के दौरान बहस अचानक तेज हो गई। इसी बीच एक आरोपी ने गुस्से में आकर मुकेश के पेट में चाकू घोंप दिया। हमले में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे तुरंत फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।



