मोहाली में मास्टर-की से एक्टिवा चोरी:CCTV में दिखे 3 आरोपी, लॉक खोलकर एक्टिवा ले गए, कुछ दूरी पर स्टार्ट कर हुए फरार

मोहाली के नयागांव में दोपहिया वाहन चोरी की एक और वारदात सामने आई है। नया गांव इलाके में शुक्रवार सुबह तड़के एक घर के बाहर खड़ी एक्टिवा को तीन आरोपी मास्टर-की की मदद से चोरी कर ले गए। चोरी की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि वह मार्केटिंग का काम करता है और उसने कुछ समय पहले एक पुरानी एक्टिवा खरीदी थी। रोज की तरह वीरवार रात को भी उसने एक्टिवा घर के सामने दीवार के पास खड़ी की थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जब वह ड्यूटी के लिए बाहर जाने लगा, तो एक्टिवा मौके से गायब थी। 3 शख्स एक्टिवा लेकर जा रहे थे सौरव ने कहा आसपास काफी तलाश करने के बाद भी जब एक्टिवा नहीं मिली तो सौरभ ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 1 बजकर 57 मिनट पर तीन युवक मौके पर आते हैं। इनमें से एक ने सिर पर टोपी पहन रखी थी, दूसरे ने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था, जबकि तीसरे ने टोपी वाली जैकेट पहन रखी थी। सीसीटीवी में दिखता है कि तीनों पहले सीधे आगे निकल जाते हैं। इसके बाद उनमें से एक युवक वापस आकर एक्टिवा का लॉक हिलाकर चेक करता है। फिर वह अपनी जेब से एक चाबी निकालता है और मास्टर-की से एक्टिवा का लॉक खोल देता है। इसके बाद वह अपने दोनों साथियों को इशारा कर बुलाता है और तीनों मिलकर एक्टिवा को आगे की ओर ले जाते हैं। कुछ दूरी पर जाकर वे एक्टिवा को स्टार्ट करते हैं और फरार हो जाते हैं। पहले से कर रहे थै रैकी सौरभ का कहना है कि आरोपियों ने पहले से ही उसकी एक्टिवा के लॉक की मास्टर-की बना रखी थी। इसी वजह से उन्होंने बिना तोड़फोड़ किए आसानी से लॉक खोल लिया और वारदात को अंजाम दिया। सौरभ ने आशंका जताई है कि आरोपी आसपास के ही रहने वाले हो सकते हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।