चंडीगढ़ | पंजाब सरकार ने ड्यूटी में कोताही पर आबकारी एवं कर विभाग के 4 कर्मियों को बर्खास्त किया है। सभी कर्मचारी 1 साल से अधिक समय तक अनधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे। मंत्री हरपाल चीमा के निर्देश के तहत स्टेट टैक्स कमिश्नर पंजाब ने ‘डीम्ड इस्तीफा’ नियम लागू कर सख्त कार्रवाई की है। स्टेट टैक्स कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने यह कार्रवाई 3 इंस्पेक्टरों और एक क्लर्क पर की है। चीमा ने कहा कि जनसेवा में उपस्थिति और जिम्मेदारी अनिवार्य है। जांच में सामने आया कि एक इंस्पेक्टर 15 मार्च 2023 से जालंधर-2 में, दूसरा 24 जून 2023 से निलंबन के बावजूद और रोपड़ रेंज का एक इंस्पेक्टर 29 मई 2021 से एक्स-इंडिया छुट्टी समाप्त होने के बाद अनुपस्थित था।



