जनसंख्या आंकड़ों में हेर-फेर, वार्ड परिसीमन में एससी व बीसी आरक्षण का दुरुपयोग : अश्वनी
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
पंजाब भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की और अवैध वार्ड परिसीमन के विरुद्ध तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को अवगत कराया कि वर्तमान वार्ड परिसीमन प्रक्रिया जल्दबाजी और बिना पारदर्शिता के साथ की जा रही है। कोई समुचित घर-घर जनसंख्या सर्वेक्षण नहीं किया गया और प्रस्तावित वार्डों में शहरी स्थानीय निकायों के स्तर पर जनसंख्या में अस्वाभाविक और अस्पष्ट गिरावट दिखाई दे रही है, जिससे प्रयुक्त आंकड़ों की प्रामाणिकता पर गंभीर संदेह उत्पन्न होता है। शर्मा ने बताया कि जनसंख्या आंकड़ों में हेर-फेर, वार्ड परिसीमन में एससी व बीसी आरक्षण का दुरुपयोग हुआ है। कम एससी-बीसी आबादी वाले वार्डों को आरक्षित कर दिया गया है, जबकि अधिक एससी-बीसी आबादी वाले क्षेत्रों को सामान्य घोषित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने 16वीं जनगणना के संदर्भ में जारी जनगणना अधिसूचनाओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया। वफद ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह निकाय विभाग से जवाब तलब करें और सरकार को जनगणना अधिसूचनाओं, वैधानिक प्रावधानों तथा संवैधानिक मानदंडों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दें। वफद में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व सांसद श्वेत मलिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा, प्रदेश महामंत्री परमिंदर सिंह आदि शामिल थे।



