मौसम साफ सर्द हवाओं से ठिठुरन:दिन और रात के तापमान में अभी भी बड़ा अंतर, आज भी खुश्क रहेगा मौसम
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
पंजाब और चंडीगढ़ में आम दिनों की तरह आज भी मौसम साफ है। अंदरूनी क्षेत्रों में धुंध भी नहीं है, जबकि बाहर हाईवे पर हलकी धुंध छाई हुई है। आज भी हल्की धूप निकलने की संभावना जताई जा रही है। जबकि पिछले कई दिन में धूप पूरी तरह से नहीं खिली है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाएं चल रही हैं और इससे ठिठुरन है। जो आने वाले दिनों में भी इसी तरह रहेगी। हवाओं की वजह से ही दिन और रात का तापमान लगातार कम हो रहा है। दिन व रात के तापमान में अभी भी बड़ा अंतर मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस बठिंडा में आंका गया है, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस एसबीएस नगर (मोहाली) में दर्ज गया है। जिससे साफ है कि अभी भी दिन और रात के तापमान में बड़ा फर्क है। 5 बड़े शहरों का तापमान



