पंजाब में इस साल होंगी 17800 भर्तियां, विभागों से सूची मांगी

चंडीगढ़| पंजाब में इस साल 17,800 भर्तियां होंगी। पंजाब सरकार विजन-2026 के तहत ये भर्तियां साल भर अलग-अलग चरणों में करेगी। प्राथमिक चरण के बाद बोर्ड और कार्पोरेशनों में भी अलग से भर्तियों का खाका तैयार किया गया है, जिससे कुल भर्तियों की संख्या और बढ़ सकती है। पंजाब में पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, जल संसाधन, राजस्व, मेडिकल शिक्षा, लोक निर्माण, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट और लोकल बॉडी जैसे अहम विभागों में भर्तियां की जाएंगी, ताकि जनसेवा से जुड़े कार्य प्रभावित न हों। कुल 17,800 में से 10,000 भर्तियां अकेले पुलिस विभाग में की जाएंगी। इनमें इंटेलिजेंस विंग, जिला पुलिस, आर्म्ड बटालियन, एसएसएफ और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स शामिल हैं। सरकार का मानना है कि इससे अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था मजबूत होगी। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि सभी विभागों से रिक्त पदों की सूची मांगी गई है। आम आदमी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बलतेज सिंह पन्नू ने कहा कि सरकार अब तक 58,000 युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। सभी भर्तियां नियमों के अनुसार हुई हैं।