दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट

नगांव (असम),0 2 दिसंबर (हि.स.)। नगांव जिले के जुरिया थाना क्षेत्र इलाके में एक व्यक्ति द्वारा अपनी सास की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जुरिया इलाके में उक्त व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से किए गए हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतिका की पहचान जाहेदा खातून के रूप में की गई है । इस हत्या को अंजाम देने वाले मृत महिला के दामाद हामेद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस ने हत्या के लिए व्यवहार की गई धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस इस संबंध में हत्या का एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी