नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार

गुवाहाटी, 02 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की गरचुक पुलिस ने नकली नोट के कारोबार में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गरचुक पुलिस स्टेशन की एक टीम ने भारतीय नकली नोट के साथ उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया। बोरागांव के पास एक मोटरसाइकिल (एएस-01वाई-7837) को रोककर ली गई तलाशी के दौरान आरोपित के पास से 10 लाख रुपये भारतीय नकली मुद्रा बरामद की गई।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपित की पहचान शांतनु तालुकदार (48, गाखिर चौक, बोरागांव) के रूप में की गई है।घटना के संबंध में पुलिस द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी