श्रीनगर के सोनवर ब्रिज से झेलम नदी में कूदने के बाद एक व्यक्ति की मौत

श्रीनगर, 08 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार को श्रीनगर के सोनवर ब्रिज से झेलम नदी में कूदने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई।

शुरुआती जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति सोनवर में झूला ब्रिज के पास नदी में गिर गया जिससे स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला। उसे तुरंत मेडिकल इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उस व्यक्ति को जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है को एक व्यक्ति अस्पताल लाया था जिसे एसएमएचएस के डॉक्टरों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया। मृतक जिसकी उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है ने कथित तौर पर सोनवार ब्रिज से झेलम नदी में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता