उधमपुर के टिकरी में हुए एक सड़क हादसे में श्रीनगर के एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

उधमपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। उधमपुर जिले के टिकरी इलाके में आज एक सड़क हादसे में श्रीनगर के एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान वलीद अहमद के तौर पर हुई है जो पेशे से ड्राइवर था और श्रीनगर के बेमिना इलाके का रहने वाला था। शुरुआती जानकारी के अनुसार जिस वाहन को वह चला रहा था वह वाहन टिकरी मार्ग पर एक गंभीर हादसे का शिकार हो गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार बताई जा रही है कि वलीद अहमद को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गाड़ी में सवार दो और लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इमरजेंसी इलाज के लिए पास के एक मेडिकल सेंटर में ले जाया गया जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई गई। अस्पताल के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि घायलों का इंटेंसिव केयर चल रहा है और उन्हें स्टेबल करने की कोशिश की जा रही है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और सही वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह