सड़क हादसा में घायल युवक की मौत

नवादा, 01 दिसंबर (हि.स.)। गया–रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 70 पर नवादा जिले के सिरदला थाने के परनाडाबर थाना क्षेत्र के जनकपुर तीखी मोड़ के पास घायल हुए युवा के की मौत सोमवार को इलाज के दौरान हो गई।

रविवार शाम मोटरसाइकिल दुर्घटना में सिरदला नीचे बाजार निवासी स्व. लखन विश्वकर्मा के पुत्र कन्हैया कुमार विश्वकर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मारी और फरार हो गया।

सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए गयाजी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा निजी एंबुलेंस से ले जाने के बावजूद सोमवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि कन्हैया फतेहपुर से एक परिवार से मिलकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन