बक्सर, 31 दिसंबर (हि.स.)।
नव वर्ष 2026 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं ठंड के मौसम के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी साहिला की अध्यक्षता समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों एवं जिला आपदा प्रभारी को निर्देश दिया कि जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराएं तथा प्रमुख स्थलों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। रैन बसेरों का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया।
नव वर्ष के अवसर पर धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर भीड़ को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, सघन वाहन जांच अभियान चलाने तथा बाइकर्स गैंग पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए। गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में गैर निबंधित व ओवरलोडेड नावों के परिचालन पर रोक लगाने की बात कही गई।
इसके अलावा नशीले पदार्थों की तस्करी व सेवन रोकने, सीसीटीवी कैमरों को 24x7 सक्रिय रखने, पटाखा दुकानों की जांच तथा लगातार पुलिस गश्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा



